IBPS Clerk Admit Card 2023: कभी भी जारी हो सकते हैं क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड

IBPS Clerk Admit Card 2023: आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में 4 हजार से अधिक क्लैरिकल कैडर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2023 को पूरी होने के बाद पहले चरण में अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा दो चरणों में 26 व 27 अगस्त और फिर 2 अक्टूबर को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लाखों उम्मीदवारों को आइबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 का इंतजार है। संस्थान द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन परीक्षा शुरू होने की तारीख से 10 दिन पहले यानि 17 अगस्त तक कभी भी एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

IBPS Clerk Admit Card 2023: क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ibps.in पर

आइबीपीएस द्वारा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जाकर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म-तारीख या पासवर्ड के विवरणों का प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आइबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को परीक्षा तिथि तक एक्टिव रखा जाएगा।

IBPS Clerk Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड के बाद करें सभी डिटेल चेक

उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए और यदि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो इसमें सुधार के लिए उम्मीदवारों को तुरंत आइबीपीएस से सम्पर्क करना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ डाउनलोड किए गए प्रवेश-पत्र के साथ-साथ अपनी एक वैलिट फोटो आइडी प्रूफ को भी साथ लेना चाहिए। परीक्षा के लिए जिन अन्य वस्तुए ले जा सकते हैं और अन्य निर्देश को उम्मीदवार आइबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड 2023 और IBPS क्लर्क परीक्षा 2023 अधिसूचना में देख सकते हैं।