EPFO SSA Answer Key 2023 जल्द होगी जारी, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड

EPFO SSA Answer Key 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 से 23 अगस्त 2023 तक किया गया था। एग्जाम समाप्त होने के बाद अब जल्द ही आंसर की जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंसर की इस सप्ताह या सितंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

EPFO SSA Answer Key 2023: इन तरह डाउनलोड कर सकेंगे उत्तर कुंजी

ईपीएफओ एसएसए आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज पेज ओपन हो जायेगा जहां आपको लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करनी होंगी। इसके बाद आंसर की एक स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तर कुंजी के साथ ही उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकेंगे जिसके द्वारा वे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और इसके माध्यम से परीक्षा में किये गए प्रदर्शन का आंकलन कर सकेंगे।

दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

ईपीएफओ एसएसए प्रोविजनल आंसर की के द्वारा प्रश्न उत्तरों के मिलान के बाद अगर उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होता है तो वे उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति तय तिथियों में लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके दर्ज की जा सकेगी। तय तिथि के बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

दर्ज की गयी आपत्तियों का विश्लेषकों द्वारा निस्तारण किया जायेगा जिसके बाद ईपीएफओ की ओर से उम्मीदवारों का रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे किसी भी प्रकार से फाइनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज नहीं कर सकेंगे।