सपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर। सपाईयों ने बेहट रोड स्थित गांव बोदंकी में ट्रैक्टर ट्राली हादसे में करने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो मुआवजा दिया है वह ऊंट के मुंह में जीरा है। मोमबत्ती जलाकर मर्तकों को श्रद्धांजलि दी। अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि पूर्व में भी ऐसा हादसा हो चुका है लेकिन प्रशासन ने इसका आज तक भी सबक नहीं लिया। 

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सजग होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के सवारी संचालन पर लगे प्रतिबंध को  सख्ती से अमल में लता तो यह हादसा न होता।। उन्होंने कहा कि हद से करने वाले गरीब परिवार के लोग थे और सरकार ने उन्हें जो मुआवजा दिया है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मरने वालों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाए।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के  उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ का नेता चौधरी अब्दुल गफूर मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनपद में दूसरा हादसा है पूर्व में भी इस प्रकार की हद से में 13 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन का ईश्वर कोई ध्यान नहीं है और आज भी प्रतिदिन भारी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे हैं। उन्होंने शासन स्तर से मरने वालों को जो मुआवजा दिया गया है वह अपर्याप्त है। 

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मरने वाला की परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। अंत में मरने वालों के आत्म शांति को 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी चौधरी जुमला सिंह वासिल तोमर महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव अंजू रानी वरिष्ठ सपा नेत्री सुरैया खान विपिन कुमार कयूम धोबी वेदपाल पटनी चौधरी  प्रीतम सिंह, ब्रिजेश शर्मा आदि शामिल रहे।