योग प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फतेहपुर। दिनाँक 7/8/23 को प्रातः 7 बजे रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवक्तराय नगर में योग प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती व भारतमाता के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

योग प्रशिक्षक व संयोजक योग समिति रेडक्रास सोसाइटी अंगद सिंह द्वारा सभी बच्चों व अध्यापक अध्यापिकाओं को योगाभ्यास कराया गया साथ ही सभी योग के लाभ भी बताए गए। डॉ0 अनुराग ने कहा कि योगः कर्मसु कौशलम अर्थात योग से शरीर स्वस्थ रहने के साथ साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभाराम तिवारी सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रही।