सीएमओ ने सघन मिशन इंद्रधनुष का फीता काटकर किया शुभारंभ

फतेहपुर। सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 का जिला चिकित्सालय(महिला) में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाना है। मिजिल्स रुबेला के दृष्टिगत विशेष रूप से एम0आर0-1 एवं 2 के साथ पी0सी0वी0 एवं एफ0आई0पी0पी0-3, खुराक के कवरेज में सुधार के साथ-साथ डी0पी0टी0-1 बूस्टर एवं डी0पी0टी0-5 वर्ष एवं टी0डी0 10/16 के कवरेज पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में लक्षित 0-1 वर्ष के 9370 बच्चे, 1-2 वर्ष के 6614 एवं 2-5 वर्ष के 5104 बच्चे है। 3117 लक्षित गर्भवती महिलाएं है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 353 ए0एन0एम0, 2253 आशा कार्यकत्री, 364 आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। इस अवसर पर सी0एम0एस0 महिला डॉ0 रेखारानी, पुरुष डॉ0 पी0के0 सिंह, डब्लू0एच0ओ0 डॉ0 सागर, यूनिसेफ डॉ0 नवीन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 सुरेश सहित संबंधित उपस्थित रहे।