वर्ल्‍ड कप से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को झटका, चोटिल हुए कप्‍तान पैट कमिंस

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने पुष्टि की है कि कप्‍तान पैट कमिंस कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। एशेज सीरीज के आखिरी टेस्‍ट मैच में बल्‍लेबाजी करते समय कमिंस असहज नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स हैं कि चोट के कारण वो भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। जॉर्ज बैली ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि पैट कमिंस को 6 सप्‍ताह रिहैब में लगेंगे और वो वर्ल्‍ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे। ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

जॉर्ज बैली ने कहा, ''कमिंस को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है और उन्‍हें 6 सप्‍ताह रिहैब करना होगा। वर्ल्‍ड कप के लिहाज से पैट कमिंस के लिए आराम करना जरूरी है। ऑस्‍ट्रेलिया को वर्ल्‍ड कप से पहले कई मैच खेलने हैं जो कि मजबूत तैयारी के लिए पर्याप्‍त हैं।'' जॉर्ज बैली ने वर्ल्‍ड कप के लिए चुनी गई टीम के बारे में कहा, ''सीमित ओवर क्रिकेट में इस टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस ग्रुप में काफी मात्रा में शैली और अनुभव है, जिसकी आपको वर्ल्‍ड कप में जरुरत होगी।''

बता दें कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार को आगामी वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने मिडिल ऑर्डर के प्रमुख बल्‍लेबाज मार्नस लाबुशेन को नजरअंदाज कर दिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड: पैट कमिंस (कप्‍तान), शॉन एबट, एश्‍टन आगर, एलेक्‍स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांघा, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।