रामलीला समिति की बैठक में नई कमेटी का हुआ गठन

जन जन के सहयोग से आयोजित होगी रामलीला...आनंद गुप्ता

जहानागंज आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज के सैयद मोड़ पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर  परिसर में शनिवार को रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया रामलीला को सुंदर ढंग से कराए जाने के संबंध में लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया । सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ । 

जिसमें संरक्षक श्याम कन्हाई श्रीवास्तव अध्यक्ष आनंद गुप्ता उपाध्यक्ष राजीव सिंह मंत्री संजय श्रीवास्तव सह मंत्री रामअवतार उपाध्याय कोषाध्यक्ष सेवक यादव संगठन मंत्री राम लखन मौर्य प्रचार मंत्री रणधीर यादव एवं कमेटी का व्यवस्थापक सुनील सिंह को मनोनीत किया गया अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद आनंद गुप्ता ने कहा की जन जन के सहयोग से गांव की यह परंपरा आगे भी अनवरत जारी रहेगी  सब के सहयोग से इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर चंद्रजीत मौर्य आशीष चंद मनोज शर्मा प्रीतम श्रीवास्तव राकेश मौर्य सूरज पांडे राजकुमार पांडे आदि लोग उपस्थित थे।