रेस्टोरेंटो में अराजक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा

बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के रेस्टोरेंटो में अराजक तत्वों व शराबियों का जमावड़ा जोरो पर आये दिन हो रही जगह जगह मारपीट आने जाने वालों को आवागमन में होती है  परेशानी। लोगों द्वारा बताया जाता है कि आये दिन रेस्टोरेंट में लोग बैठ कर शराब आदि पीते हैं और सड़क पर कोई न कोई बात को लेकर आपस मे करते मारपीट जिससे आस पास के लोगों को होती है परेशानी जिसे रोक लगाये जाने की लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है ताकि कोई भी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।