बहराइच। पत्नी से बात करने के शक में एक युवक ने अपने दोस्त को कमरे में बंद कर जम कर पीटा। इस दौरान चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए, इसके लिए घर में तेज आवाज में होम थियेटर बजा दिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के खैरा प्यारेपुर निवासी शाकिर अली की उसी के गांव के सलमान से दोस्ती है। आरोप है कि बीते दिनों मोबाइल रिचार्ज के लिए शाकिर ने दोस्त सलमान को फोन किया था। लेकिन फोन उसकी पत्नी ने उठाया। जिसकी जानकारी पर सलमान आगबबूला हो गया। उसने शाकिर को घर में बंद कर जमकर पीटा। शाकिर के चचेरे भाई बबलू ने बताया कि सलमान ने शाकिर को बीते 30 जुलाई को बहाने से घर बुलाया।
इसके बाद तेज आवाज में होम थियेटर बजाकर खूब पीटा। बबलू ने आरोप लगाया कि इस दौरान शारिक के निजी अंगों पर भी वार किया गया। करंट भी लगाया, जिससे शारिक बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में बाहर फेंक दिया। शारिक को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।