आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जनपद के प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संगठन पूरी ताकत के साथ संघर्ष कर रहा है और यह संघर्ष पेंशन बहाली तक और अनवरत जारी रहेगा ।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज से 2:00 बजे मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सोप जाएगा। हम सभी शिक्षक अपनी ताकत का एहसास करने के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। श्री राय ने कहा कि हम मोटरसाइकिल जुलूस द्वारा सरकार को यह दिखा देंगे कि हम शिक्षक चाणक्य की परंपरा के वाहक हैं। हमारी उपेक्षा सरकार के लिए बहुत भारी पड़ेगी।
शिक्षक संगठन के जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की एकता ही संगठन की मूल ताकत है सरकार की नियत है शिक्षकों में फूट डालकर हमारी ताकत को खंडित करना चाहती है तुरंत शिक्षकों को अपने हित की लड़ाई को एकजुट होकर लड़ना होगा। हमारी लड़ाई का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन योजना लागू करने ,समान कार्य के लिए समान वेतन एवं निशुल्क चिकित्सा की सुविधा बहाल करना है।
अंत में श्री विजय कुमार सिंह जिला मंत्री ने कहा कि 9 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली को पूर्ण रूपेण कामयाब बनाने के लिए शिक्षक साथी सत्य परिषद भागीदारी करें बैठक को वरिष्ठ नेता दिवाकर तिवारी, मुन्नू यादव,अजयनाथ राय, कमलेश राय, दुखंती यादव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर टिलथू राम यादव ,रिजवान अहमद,आनंद राय बृजभान यादव, रामानंद पाठक शशांक सिंह, नवेंदु त्रिपाठी, गिरजेश राय ,गोपाल जी गुप्ता,दिनेश राय,राम आशीष कन्नौजिया,मुकेश कुमार,सर्वेश सिंह आदि लोग सम्मिलित थे।