बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस कही जाने वाली स्वरा भास्कर इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं ऐसे में स्वरा इस वक्त अपने प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस अक्सर ही अपने बेबी बंप की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं।
इसी बीच अब स्वरा ने अपनी प्रेगनेंसी से जुडी एक और पोस्ट शेयर कर दी हैं। जो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट से कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा की है। इन तस्वीरों में स्वरा के साथ फहाद भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन में नजर आ रही है। वहीं, फहाद ने ब्लू शर्ट और पैंट पहने हुए है। बता दे की इन तस्वीरों में स्वरा अपने पति के साथ बेहद ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
जहां पहली तस्वीर में एक्ट्रेस स्वरा पति की गोद में बैठकर पोज दे रही हैं। दूसरी में फहाद उनके पेट पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं। तीसरी और चैथी में वह पति की गोद में सिर रखकर लेटी नजर आ रही हैं।
वही इस पोस्ट के साथ स्वरा ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा हैं।
जिसमे स्वरा यह कहते दिखी हैं की- कभी-कभी जीवन आपको अप्रत्याशित रूप से आशीर्वाद देता है और आपको आत्म-खोज और एकजुटता दोनों की यात्रा पर ले जाता है। इसी के साथ एक्ट्रेस इस दौरान अपने फोटोग्राफर की भी तारीफ करती हुई दिख रही हैं। जहां तारीफ में एक्ट्रेस ने कहा हैं की- आपके लेंस द्वारा इतनी सरलता से, ईमानदार और सहज तरीके से और बहुत खूबसूरती से कैद किया गया है। बता दे की शादी के 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने फैंस संग गुड न्यूज शेयर की थी।
इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें लगातार शेयर करती हुई देखी जाती हैं। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग बड़े ही धूम-धाम से शादी रचाई थी। बता दे की एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेगनेंसी की पोस्ट में अपनी डिलीवरी को लेकर भी हिंट दिया है। उन्होंने हैशटैग में अक्टूबर बेबी लिखा है, इसका मतलब है कि स्वरा की डिलीवरी इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाली है।