दबंगों ने घर पर चलाया ईट पत्थर और जान से मारने की दी धमकी

मार्टिनगंज/आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरियां चौकी से महज 200मीटर की दूरी पर दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए घर पर किया पथराव और जान से मारने की दी धमकी वहीं पीड़ित रफीक उल्लाह पुत्र बेलाल ने कहा की 23अगस्त को साम करीब तीन बजे गांव के ही रहने वाले दबंग एंव अपराधी किस्म के रजी पुत्र रफीक अपने दर्जनों साथियों संग आए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमारे घर पर ईट पत्थर से पथराव कर दिए। 

जिससे हमारे घर में कांच की खिड़की फ्रिज टीवी आदि टूट गई करीब 50वो हजार का नुकसान हो गया जब हमने पुलिस को सूचना  दी तो उक्तगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गाए। जिससे हमारा परिवार डरा व सहमा है हालांकि पीड़ित का मुकदमा निजामाबाद थाने में दर्ज कर लिया गया है वहीं जब इस संबंध में थानाध्यक्ष निजामाबाद से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुलजिम के घर दबिश दी जा रही मौके से फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।