यू. पी. अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की कार्यशाला आयोजित

सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा ’औद्योगिक कार्यशाला सप्ताह’ में आज पांचवें दिन ’उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की कार्यशाला रखी गई। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी ऋषभ पंवार ने विभाग के नियमों एवं एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अग्निशमन अधिकारी व उनके सहयोगी अधिकारी को संस्था का अंग वस्त्र पहनाकर एवं गुलाब की कली देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने आज की कार्यशाला में भाग लिए जाने पर अधिकारियों का आभार जताया तथा सभी से अपील की कि अग्नि हादसों से बचने के लिए फायर विभाग के नियमों का पालन करें और विभाग से एन.ओ.सी. लें ताकि अग्नि हादसा होने पर बीमा क्लेम लेने में कोई परेशानी ना हो। संस्था अपने सदस्यों की समस्याओं के निदान एवं विभाग की योजनाओं को सदस्यों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। 

आज की कार्यशाला में चेयरमैन एच.एस. चड्ढा एवं कार्यक्रम कन्वीनर उपाध्यक्ष बलजीत सिंह चावला,राजेश गुप्ता एवं राजेश अरोड़ा ने भी कार्यशाला में अपने-अपने विचार रखें। आज की कार्यशाला में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि आग कहीं भी लग सकती है चाहे वह आपकी फैक्ट्री हो, घर हो या दफ्तर। आग से बचने के लिए सभी व्यक्ति इक्विपमेंट लगाए और विभाग से एन.ओ.सी. भी लें। विशेषकर गृहणियों को अग्नि हादसों से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, उसके लिए विस्तार से बताया। 

कार्यशाला में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी सदस्य को विभाग से एनओसी प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो वह मुझसे किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में मिल सकते हैं। आज की कार्यशाला के अंत में अग्निशमन विभाग द्वारा आग लग जाने पर उसको बुझाने के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। उपस्थित सदस्यों ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की सराहना की कि किस तरह से यह अपनी जान को जोखिम में डालकर हम सब के जान-माल की सुरक्षा करते हैं।

रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा रेलवे संबंधित डेडिकेट फ्रेट के संबंध में जानकारी देने के लिए आज की कार्यशाला में उपस्थित हुए। रेलवे फ्रेट संबंधित अधिकारियों ने आपकी संस्था से बिजनेस बढ़ाने के लिए अपील की और कहा अब रेलवे ने फ्रेट बुकिंग के लिए काफी बदलाव किया है और रोड ट्रांसपोर्ट की अपेक्षा कम रेट और समय से डिलीवरी देने का आश्वासन दिया और एग्रीकेटर के माध्यम से आपका स्थान से माल की लिफ्टिंग और गंणतव्य तक पहुंचाने की सुविधा दिए जाने की बात कही और कहा कि अब बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन कर सकतें हैं।

पांचवें दिन की कार्यशाला में अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ,चेयरमैन एचएस चड्डा, महासचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि टंडन, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन, कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष नीरज माहेश्वरी, बलजीत सिंह, राजेश गुप्ता, मुकेश सेठी, रविंद्र कालड़ा, सतेंद्र अरोड़ा, राजेश अरोड़ा,अशोक अरोड़ा, विजय वशिष्ट,कमलेश अग्रवाल,विपिन जैन ,राजेंद्र भाटिया, आशीष जैन, प्रवीण गुप्ता, राजीव ठाकुर, सीए सचिन अग्रवाल, वैभव कुकरेजा, पियूष गर्ग, संदीप शर्मा , प्रवीण गुप्ता, त्रिभुवन पाल, राकेश जैन ,वैभव गुप्ता, अमरनाथ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।