कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा बेशक रिलीज हो चुकी है लेकिन थिएटर में धमाल मचाने के बाद फैंस अब इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था इसी की बदौलत फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब सिद्ध हुई। इस वीकेंड को खास मनाने का इंतजाम हो गया है अगर आप थिएटर में इस मूवी को नहीं देख पाए या आपसे यह फिल्म मिस हो गई है तो यह खबर आपके लिए है। समीर विद्वान ने निर्देशन में बनी यह फिल्म अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक अमेजॉन प्राइम पर कियारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म आप देख सकते है जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से दी गई। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सामाजिक मुद्दे को बेहद सटीक तरीके से दिखाया गया है जो काफी लोगों के दिलो को छूता नजर आया। वही क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को सराहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दे भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी सत्य प्रेम की कथा में दूसरी बार एक साथ नजर आई थी और कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ नर्मदा सावंत और शिखा तलसानिया ने भी इस फिल्म में हम रोल प्ले किया है।
इसी के साथ फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर द्वारा जायंटली किया गया है इस फिल्म को थिएटर्स में भी लोगों के द्वारा काफी प्यार मिला और यही कारण है की रिलीज के कुछ ही समय के बाद यह फिल्म अब सिनेमा घरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने फैंस के बीच भी काफी बटोरी थी और अब एक बार फिर ये जोड़ी ओटीटी रिलीज के बाद सुर्खियों में आ गई है।