उ.प्र.बालिका वाहिनी द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सीनियर विंग में एनरोलमेंट प्रक्रिया की गयी

सहारनपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी का एनरोलमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत आज 26 उ.प्र.बालिका वाहिनी द्वारा आर्य कन्या इण्टर कालेज की सीनियर विंग में एनरोलमेंट प्रक्रिया की गयी। प्रक्रिया में 26 यूपी गल्र्स बालिका वाहिनी एनसीसी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशी मेहता के द्वारा कक्षा 11 की छात्राओं की एनसीसी से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही छात्राओं का फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा ली गयी। एनरोलमेंट प्रक्रिया में यूनिट के सूबेदार मेजर बिटटू सिंह तोमर, हवलदार राजीव कुमर एवं जीसीआई रीना का विशेष सहयोग रहा।

कालेज की एनसीसी अधिकारी कैप्टन बबीता शकुन्तला देवी ने एनरोलमेंट प्रक्रिया को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं में भी एनीसीसी को लेकर पूरा जोश देखने को मिला। इसमें 60 कैडेट ने अपनी इच्छा जाहिर की जिनमें 31 कैडेट का चयन कर उन्हंे एनसीसी में भर्ती किया गया। वर्तमान समय तक इस बटालियन द्वारा इस वर्ष कुल 321 कैडेटों को एनसीसी में भर्ती किया गया।