सहारनपुर। कोर्ट रोड पर सड़क में हुआ बड़ा गड्ढा बन सकता है कभी भी बड़ी घटना का सबब। आपको बता दें कोर्ट रोड पुल से कलेक्ट्रेट चैराहे तक का रोड बहुत व्यस्त रोड माना जाता है जहां से दिन-रात वीवीआइपी, वीआईपी और बड़े अधिकारीयों का गुजार होता है। इस पूरे रोड पर गड्ढों की भरमार है गड्ढों के चलते दिन-रात घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
परंतु संबंधित अधिकारियों का इस और बिलकुल ध्यान नहीं। क्या किसी बड़ी घटना के होने के बाद ही इस और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित होगा। अब देखना ये है की टेक्स भरने वाली जनता ऐसे ही गड्ढों में धक्के खाती रहेगी।या इनकी परेशानी को देखकर कोई इसका हल करेगा।