सहारनपुर। अंधरे में एक दीपक जलाकर रख दो तो काफी हद तक उजाला फैला देता है। स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है ठीक इसी प्रकार रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन भी जागरूकता अभियान चलाकर नेत्रदान व शरीरदान कराकर नेत्रहीन लोगों के जीवन में उजाला लाने का सरानीय कार्य कर रहे हैं। उनके इस मिशन से प्रभावित होकर रोटरी क्लब मिड टाऊन ने उन्हें सराहनीय कार्य के लिए 15 अगस्त स्वाधनीता दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब परिवार के बलजीत सिंह चावला ने कहा कि नेत्रदान सेवा कर सूरज जैन सराहनीय कार्य कर रहे हैं और अपने पिता स्व.डॉ. अशोक कुमार जैन के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूरज जैन 24 घंटे एक्सीडेंटल व्यक्तियों को सेवा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन रोशनी आईबैंक की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर रो. बलजीत सिंह चावला, सूरज जैन, अमरजीत सिंह, रो.गुरदीप सिंह मोंटी, रो. डॉ. हरमनप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।