ट्रामा सेंटर में मेडिकल स्टाफ की तैनाती तथा मंगापुर-उदयपुर ब्लाक के क्रियाशील कराए जाने का विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लोक हित में सरकार का किया ध्यानाकर्षण

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के ट्रामा सेण्टर में चिकित्सकों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती तथा क्षेत्र के शासन द्वारा स्वीकृत मंगापुर उदयपुर ब्लाक को क्रियाशील कराए जाने का मुददा विधानसभा में गूंजा है। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा मे मानसून सत्र के आखिरी दिन लोक महत्व के उठाए गए सवाल में सरकार का जनहित से जुडे इन दोनों मुददो पर खासा ध्यान आकृष्ट कराया।

 सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक मोना ने नियम-301 में रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के जिले के शासन द्वारा स्वीकृत मंगापुर उदयपुर एक नए ब्लाक के अब तक क्रियाशील न कराए जाने पर त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। विधायक मोना ने कहा कि शासन द्वारा मंगापुर उदयपुर ब्लाक के लिए काफी समय पहले ही शासनादेश तथा बीस सितम्बर 2016 को सरकारी गजट जारी किया है। इसके बावजूद नदी नालों से भरे हुए भौगोलिक दृष्टिकोण से जनहित मे स्वीकृत ब्लाक को क्रियाशील नहीं कराया जा सका है। 

वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लालगंज के सीएचसी परिसर मे निर्मित ट्रामा सेण्टर में अभी तक चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की पूर्ण तैनाती न हो पाने को लेकर भी नियम इक्यावन में सवाल उठाया है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य में बने ट्रामा सेण्टर को विभाग को हस्तगत भी किया जा चुका है। इसके बावजूद कि लालगंज क्षेत्र में अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं।

 यहां विधायक मोना ने अभी तक चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती न होने पर चिन्ता जतायी है। उन्होने सरकार से कहा कि लालगंज से प्रयागराज मेडिकल कालेज की दूरी लगभग सौ किलोमीटर है। ऐसे में पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती न होने से दुर्घटना से घायल का समुचित उपचार न मिलने से पीड़ादायक घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होनें अपने सवाल में सरकार से जनहित के इस मुददे पर वक्तव्य की मांग भी की। यह जानकारी शनिवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में दी है।