लालगंज, प्रतापगढ़। आटो चालकों द्वारा शनिवार को पुलिस के नाम पर अवैध वसूली के आरोप को लेकर कोतवाली में हंगामा काटा गया। बड़ी संख्या में लालगंज चौक से ऑटो चालक कोतवाली पहुंचे और पुलिस से एक व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराने लगे। आटो चालकों का आरोप था कि दबंगई से चौक पर एक आरोपी द्वारा उनसे पुलिस के नाम पर हफ्ते की वसूली की जाती है। कोतवाली मे मौजूद एएसपी प्रशिक्षणाधीन अमृत जैन ने आटो चालको को उनकी शिकायतों की जांच कराने का आश्वासन दिया।
एएसपी अमृत जैन का कहना है कि जिले में आटो से ओवरलोड सवारियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं। ऐसे में आटो चालकों को ओवरलोडिंग से सख्ती से मना किया जा रहा है। हिदायत से परेशान आटो चालक आरोप प्रत्यारोप को लेकर कोतवाली आये थे। उन्होने यह भी कहा कि इस प्रकार की शिकायत की जानकारी उनके स्तर पर अभी तक नही पहुंची। शिकायत की जांच कराकर यदि कोई दोषी मिला तो कडी कार्रवाई की जाएगी।
इधर आटो चालको के आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच में उजागर हो सकेगा। इसके बावजूद नगर के चौक पर रोज अभी भी डग्गामारी और ओवरलोडिंग का नजारा थम नही सका है। लालगंज चौक पर अर्से पहले एक मैजिक ने सवारियों के ओवरलोड के चक्कर मे दुर्घटना में एक पूर्व प्रधान की जान भी ले ली थी। आटो तथा मैजिक के चौक पर आडे तिरछे जमघट के कारण नगर के लोग रोज कठिनाईयों का भी सामना करते देखे जाया करते है। कई बार लोगों ने तहसील समाधान दिवस पर चौक पर डग्गामारी तथा अतिक्रमण को लेकर शिकायती पत्र भी दिये किंतु अफसरों के आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नही हो सका है।