आई फ्लू मरीजों दर बदर नेत्र चिकित्सक का पता नही

एक्स-रे  टेक्नीशियन व ओपीडी नेत्र विशेषज्ञ के ऑफिस में लगा ताला

कानपूर देहात : डेरापुर के सीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस समय आई फ्लू व अन्य प्रकार की बीमारियों के मरीज की संख्या बढ़ती नजर आ रही है वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी डेरापुर के डॉक्टरों की मनमानी से अस्पताल की हालत बिगड़ रही है। डॉक्टरों की मनमानी से वहां पर आए मरीजों को अस्पताल में हुई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वही आज दिनांक टाइम्स अखबार की टीम जब लगभग 1:00 बजे के आसपास डेरापुर सीएससी पहुंची तो वहां पर देखा कि एक्स-रे कक्ष व ओपीडी नेत्र कक्ष में ताला लटका हुआ था।

X-ray टेक्निशियन तो अस्पताल में अपनी मनमानी दिखा रहे हैं कई बार सीएससी अधीक्षक को अवगत कराने के बाद भी एक्स-रे टेक्नीशियन में सुधार नहीं हो रहा है। वहां समय से पहले ऊपरी दिक्कत भी बंद मिला।

डेरापुर सीएससी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया की x-ray टेक्निशियन को कई बार समय से आने के लिए बोला गया है पर वह अपनी मनमानी से ही आता जाता है। आज सुबह एक्सरे टेक्नीशियन अस्पताल आया था पर समय से पहले कक्ष का ताला बंद कर अस्पताल से चला गया और नेत्र विशेषज्ञ ने शुक्रवार को माती जिला अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन में सहयोग किया था जिससे उसने आज सुबह सीएससी डेरापुर आकर प्रतिकल अवकाश लिया है।