छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री कही जाने वाली ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों खुद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों काम के ब्रेक लेकर वेकेशन पर निकल गयी हैं। एक्ट्रेस ने गुम है किसी के प्यार में की पाखी बनने के बाद श्खतरों के खिलाड़ी 13 में हाथ आजमाया, जिसमें वह फाइनलिस्ट भी बनीं।
खतरों के खिलाड़ी में एक्ट्रेस ने बड़े ही दमदार तरीके से सारे ही टास्क किये थे। ऐसे में अब खतरों के खिलाडी से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस वेकेशन मोड पर निकल गयी हैं। जिसकी तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल ऐश्वर्या शर्मा इस वक्त मालदीव पहुंच गयी हैं। जहां ब्लैक आउटफिट पहनकर एक्ट्रेस जमकर पोज देती नजर आ रही हैं।
बता दे की ऐश्वर्या ने अपने वेकेशन ट्रिप पर ब्लैक रंग की टीशर्ट और येलो कलर की ट्रॉउजर पहन रखी हैं। जिसपर ढेरो इमोजी बने हुए भी नजर आ रहे हैं। वही इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक गॉगल्स लगाकर खूब स्वैग भी दिखाया। ऐश्वर्या शर्मा का अंदाज देखकर कहा जा सकता है कि वह मालदीव पहुंचने के बाद बेहद एक्साइटेड हो गईं। एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
ऐश्वर्या शर्मा ने बीच पर भी एक से एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, दिल बोले मालदीव। बता दें कि इन तस्वीरों को अभी तक एक्ट्रेस को ढेरो लाइक मिल चुके हैं। ऐश्वर्या शर्मा इन तस्वीरों में बीच पर सुकून से लेटी नजर आईं, मानों उन्हें वहां बहुत अच्छा लग रहा हो। हालांकि ऐश्वर्या की इन फोटोज में नील भट्ट कहीं नहीं दिखे, जिसे लेकर फैंस ने खूब कमेंट किये। वही अब एक्ट्रेस के इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कपंमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की-तुम्हारी स्माइल ने मेरा दिल जीत लिया, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की-खतरों के खिलाडी की सबसे चियरफुल और एंटरटेनिंग खिलाडी में से एक हो आप, सबकुछ एकदम नेचुरल था। वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह लिख दिया हैं की-फाइनली आप हनीमून पर चली ही गईं। वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स एक्ट्रेस की तस्वीर पर अपना रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।