सहायक अध्यापिका आकांक्षा त्रिवेदी की थपथपाई पीठ
शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता का लिया जायज़ा
बहराइच। परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नगरौर प्रथम व बेरिया तथा संविलियन विद्यालय उन्नैसा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यूनीफार्म की धनराशि के सम्बन्ध में डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय कर अभिभावकों को धनराशि दिलायें तथा उन्हें स्कूल ड्रेस के लिए प्रेरित भी करें।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि नगरौर प्रथम को छोड़कर शेष दोनों विद्यालयों में फल का वितरण नहीं किया गया है। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने, गुरूजनों व माता-पिता का आदर करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी तथा टाफी का वितरण भी किया।
सर्वप्रथम नगरौर प्रथम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका से नाम बोलकर कक्षा 03 के बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन किया। कक्षा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सहायक अध्यापिका आकांक्षा त्रिवेदी बच्चों को गणित पढ़ा रहीं थी। डीएम ने क्लास रूम में स्वयं ब्लैक बोर्ड पर पहुंचकर बच्चों से जोड़-घटाव के सवाल पूछे। बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर डीएम ने शिक्षिका आकांक्षा त्रिवेदी की सराहना की।
शिक्षिका के लिए डीएम द्वारा की गई तारीफ इस मायनों में भी अलग है कि प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व लगभग 10 वर्ष तक डीएम स्वयं शिक्षक रह चुकी हैं। आधार के सत्यापन के दौरान पाया गया कि यहां पर बच्चों का आधार बनाया जाना शेष है। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आधार बनाने हेतु विद्यालयवार रोस्टर निर्धारित कर अवशेष बच्चों का आधार बनवाया जाय। डीएम ने इसी परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्राथमिक विद्यालय बेरिया के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका से कक्षा 05 के बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन किया। कक्षा पांच के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षिका द्वारा वाटिका पुस्तक को पढ़ाया जा रहा है। रीडिंग क्षमता का जायज़ा लेने हेतु डीएम ने छात्रा रोशनी से पुस्तक को पढ़वाया। बच्ची द्वारा पुस्तक का पैरा पढ़ कर सुना दिया गया। शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति का जायज़ा लेने पर शिक्षा मित्र बेनज़ीर हैदर आनलाइन छुट्टी स्वीकृत कराए बिना अनुपस्थित पाई गई। हालांकि शिक्षा मित्र द्वारा आफलाइन आवेदन-पत्र दिया गया था। डीएम ने सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
संविलियन विद्यालय उन्नैसा की व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने प्रभारी प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह व जिला समन्वयक एमडीएम राकेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।