तालाब में मगरमच्छ देख सहमे लोग

बहराइच। बेलहा-बहरौली तटबंध के किनारे एक तालाब में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पकड़ा। मगरमच्छ को चहलारीघाट स्थित सरयू नदी में छोड़ दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह के पास बेलहा-बेहरौली तट बंध के किनारे तालाब में बुधवार शाम गांव के लोगों ने मगरमच्छ देखा। थोड़ी देर में बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर मगरमच्छ गहराई में चला गया। 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी। टीम ने लोगों से रात में तालाब के समीप न जाने की अपील की। आज पुनः वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब टीम के साथ पहुंचे। शिकारियों को बुलाकर तालाब में जाल डालकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को चहलारी घाट स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है।