बहन से मिलकर लौट रही महिला ट्रेन से कटी

रूरा कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के बैजुपुरवा (रूरा) निवासी न्नहकी देवी पाल रोशनमऊ के निकट माल गाड़ी की चपेट में आ गई। उनके पति हरिलाल ने बताया कि दबौली कानपुर अपनी बहन दयावती से मिल कर लौट रही थी। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला मिलन सार और सीधे स्वभाव की थी।