जनपद स्तरीय नियोजन/जिला टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय नियोजन/जिला टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे टीकाकरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि इस अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रों पर ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रगति कम पायी जा रही है, उन टीकाकरण केन्द्रों का एमओआईसी के द्वारा मानिटरिंग कराते हुए ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण करायें। उन्होने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, यदि वे बीमार हैं तो उनकी जांच कर दवा उपलब्ध करायें। 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत कृमि से बचने के लिए अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है, उसकी उपलब्धता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समस्त विद्यालयों में पहले से सुनिश्चित करा लें। 

इस अभियान के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायें। उन्होने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चां को 17 अगस्त को शत प्रतिशत अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाए। इस कार्य में फ्रन्ट लाइन वर्करों को शामिल कर कार्य करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि इसका प्रचार-प्रसार एफएम रेडियो के माध्यम से भी कराना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि मैम/सैम बच्चों को चिन्हित कर ई-कवच पोर्टल पर उनकी फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। सीएमओ ने बताया कि बिटामिन ए सम्पूर्ण अभियान 16 अगस्त से प्रारम्भ होगा, इसके अन्तर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को बिटामिन-ए की खुराक पिलाई जायेगी। 

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर लें एवं इसकी स्वयं मानिटरिंग करते हुए नियमित टीकाकरण केन्द्रों पर आशा एवं आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों को बिटामिन-ए की खुराई पिलाई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त संबंधित एमओआईसी एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।