किसान पाठशाला के सफल आयोजन हेतु सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहराइच । जनपद में द् मिलियन फार्मर स्कूल (किसान पाठशाला) के सफल आयोजन हेतु कृषि भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. २ााही ने कहा कि कृषि एवं एलायड विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने तथा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से गत वर्ष की भांति चालू वर्ष में भी ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, एटीएम, बीटीएम तथा अन्य कार्मिकों को निर्देश दिया गया कि किसान पाठशाला आयोजन के पूर्व में ग्राम पंचायत पाठशाला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान पाठशाला से लाभान्वित हो सकें।

श्री २ााही ने विभाग के क्षेत्रीय कामिकों को निर्देश दिया कि अपने विकास खण्ड के ऐसे किसानों जिनके द्वारा कृषि में नवीन तकनीक व नवाचार को अपनाकर अच्छी उपज प्राप्त की जा रही उन्हें भी पाठशाला में आमंत्रित कर दूसरे कृषकों से उनका साक्षात्कार कराया जाय ताकि क्षेत्र के दूसरे कृषक भी इन अग्रणी कृषकों के अनुभव का लाभ प्राप्त कर सकें। तहसील स्तरीय वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप को निर्देश दिया गया कि राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारियों तथा बीटीएम से संपर्क कर किसान पाठशाला में पढ़ाने हेतु प्रगतिशील किसानों का चयनित कर सूची जनपद मुख्यालय को उपलब्ध करा दें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा फसल उत्पादन, रेशम उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, उद्यान एवं फल प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, पराली प्रबंधन, मिलेट्स श्री अन्न उत्पादन आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की गई किसान पाठशाला में आने वाले कृषकों को उपयोगी जानकारी प्रदान कर उनकी आय वृद्धि में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, वरिष्ठ प्राथमिक सहायक ग्रुप वन तथा सम्बन्धित कार्मिक मौजूद रहे।