इंश्यूरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, देखे अंतिम तिथि

UIICL Recruitment 2023: इंश्यूरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स कंपनी लिमिटेड (यूआइआइसीएल) ने विभिन्न विभागों में ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) स्केल 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा बुधवार, 23 अगस्त 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार लीगल स्पेशलिस्ट, एकाउंट्स/ फाइनेंस स्पेशलिस्ट, कंपनी सेक्रेट्री, एक्चुरी, डॉक्टर, इंजीनियर और एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी के कुल 100 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

UIICL Recruitment 2023: युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स AO भर्ती के लिए आवेदन शुरू

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 14 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।

UIICL Recruitment 2023: युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स AO भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स में AO भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में यूजी/पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।