राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Rajasthan Stenographer Recruitment 2023: राजस्थान के युवाओं के लिए जॉब का शानदार मौका है। राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास इसके लिए 30 अगस्त, 2023 तक का समय है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। 

ये हैं राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 28 जुलाई 2023

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत-1 अगस्त 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2023

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2023

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इस पद पर आवेदन करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। हालांकि, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकरिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। 

आयु सीमा

राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबाइट hcraj.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। अब शुल्क का भुगतान करें। अब आवेदन पत्र प्रिंट करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।