बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील महसी अन्तर्गत बलभद्र सिंह इंटर कॉलेज एैरिया में उपमहानिक्षक 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी मनोज कुमार शर्मा की टीम द्वारा निरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं को भूकंप, कोमल ऊतकों की चोटें, रक्तस्राव को नियंत्रित करने तथा प्राथमिक उपचार, वैकल्पिक रूप् से मरीज़ों के लिए स्ट्रेचर तैयार करने, सीपीआर और एफबीएओ, लू से बचाव तथा प्राथमिक उपचार व बरती जाने वाली सावधानियांे, जल से बचाव की तकनीक तथा घरेलू कबाड़ से इम्प्रोवाइज़्ड फ्लोटिंग डिवाइस तैयार करने की विधि, अग्नि से बचाव तथा अग्निकाण्ड के दौरान जान-व-माल की सुरक्षा, सर्पदंश से बचाव, सांप के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा डिमान्सट्रेशन भी प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं को व्यहारिक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद जवानों द्वारा आपदा प्रबन्धन में एनडीआरएफ की भूमिका तथा दामिनी और सचेत ऐप्स के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर लोगों को एैप्स को डाउनलोड करने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य राम सुन्दर पाण्डेय व शिक्षण स्टाफ, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक तथा आजमन मौजूद रहे।