श्रेया के परिजनों को उचित मुआवजा एवं हत्यारोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई।

आजमगढ़। अभया महिला सेवा संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव अनामिका सिंह पालीवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और एक पत्रक सौंपकर श्रेया तिवारी को न्याय दिलाने व ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग कियां संस्थान की सचिव अनामिका सिंह ने कहाकि नगर के हरवंशपुर स्थित कालेज में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना का गंभीर है। 

बालिका के हत्या की जांच गहनता से करायी जाय एवं शीध्र एसआईटी गठित कर कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की प्रासंगिकता सिद्ध हो सकें अन्यथा ऐसी घटनाओं से अभिभावकों में सरकार की निरंकुशता के प्रति कभी गुस्सा फूट पड़ेगा वहीं कार्यवाही न होने से विद्यालय प्रबंधन भविष्य में लीपा-पोती करके कानून से खेलता रहेगा। 

घटित घटना का संज्ञान में लेकर जनपद के स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं गाईड लाईन जारी किया जाय ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो सकें एवं छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव आदि से निजात दिलाने के लिए जनपद के प्रत्येक स्कूलों में पुरूष एवं महिला काउंसलर भी रखा जाय। पत्रक सौंपकर श्रेया के परिजनों को उचित मुआवजा एवं हत्यारोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संस्थान की पदाधिकारीगण मौजूद रहीं।