घटिया सामग्री से हो रहा कोविड हेल्प डेस्क सेंटर का निर्माण

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत दर्ज

मार्टिनगंज /आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रही घटिया किस्म की सामग्री से कोवीड हेल्प डेस्क सेंटर का निर्माण । जहां मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने थर्ड क्वाल्टी के ईट ,बालू व सरिया देख भड़क गए और घटिया निर्माण कार्य पर  विरोध प्रदर्शन करना सुरु कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर पहले ठेकेदार मो.मेराज से बात की फिर ग्रामीणों से वार्ता की और कोविड हेल्प डेस्क सेंटर निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही घटिया सामाग्री की शिकायत प्रभारी चिकत्साधिकारी फूलपुर व मुख्यचिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ से करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जहां जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया वहीं मौके पर उपस्थित रहे राणा प्रताप सिंह, अरविंद राजभर,रत्ती,सीमा ,खुशबू, लालमनि,संतोष,विनोद, शिवम,बृजेश,रवि,जुगनू, विजय,रामखेलावन आदि।