बहराइच । राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 के उपलक्ष्य में 21 से 29 अगस्त 2023 तक मनाएं जा रहे खेल सप्ताह अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय, बहराइच के तरणताल में तैराकी जूनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 72 बालको एवं 44 बालिकाओं कुल 116 खिलाड़ियों क्षरा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में जीवन रक्षक रोहित सिंह व आदर्श सिंह, फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान व विनोद कुमार, हॉकी प्रशिक्षक मो. आरिफ, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मनोज पाल, प्रज्जवल त्रिपाठी, दिव्यांश पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
इस अवसर पर डॉ. शिशिर अग्रवाल, जिला तैराकी संघ के सचिव कासिफ मेेंहदी, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव कैलाश चन्द्र यादव, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार, अनुपमा धानुक, रंजीत व सागर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, संभ्रान्त व गणमान्यजन मौजूद रहे। अन्त में क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में आये हुये गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।