तेज रफ्तार ट्राला हाईवे पर पलटा, ड्राइवर-कंडक्टर घायल

उरई/जालौन। जालौन में झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया, जिससे ट्राला में सवार चालक, खलासी घायल हो गये। इस हादसे के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने दो क्रेन की मदद से ट्राला को सड़क से हटाया, तब कहीं जाकर जाम खोला जा सका। यह हादसा शुक्रवार सुबह के वक्त आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर हुआ।

 कानपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला का चालाक अपना नियंत्रण खो बैठा और पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास खंदक में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर सोनू यादव निवासी खनीलाबाद गोरखपुर और उसके साथ मौजूद खलासी घायल हो गया। बताया कि यह हादसा चालक को नींद आ जाने के कारण हुआ। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने ट्राला में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि ड्राइवर व हेल्पर को ज्यादा चोट नहीं आई। 

वहीं पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को खंदक से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बारिश की वजह से वह मिट्टी में फंस गया था। दो मशीनें लगने से करीब एक घंटे बाद ट्राला को बाहर निकला जा सका। इस कारण करीब 2 घण्टे तक कानपुर झांसी मार्ग पर बड़े छोटे वाहनों की करीब 3 तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। कुछ ट्रक चालक अपनी जान जोखिम में डाल डिवाइडर पर चढ़ाकर वाहनों को विपिरीत दिशा से ले गये।