व्यापारियों ने औषधि निरीक्षक को किया सम्मानित

सहारनपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल’ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्षहरपाल सिंह वर्मा ,प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में सहारनपुर औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद के कार्यालय पर उनसे आत्मीय भेंट की और सहारनपुर में उनके द्वारा किए जा रहे कुशल कार्य पर व्यापार मंडल का सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित करने का कार्य किया गया। 

खाद्य एवं रसद औषधि विभाग सभी विभागों में बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है क्योंकि यह जनमानस को सीधा प्रभावित करता है जिला सहारनपुर में इस विभागीय पद पर औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद द्वारा इस पद का जब से कार्यभार संभाला गया है तभी से सभी दवा व्यापार से जुड़ा व्यापारी खुद को मजबूत महसूस कर रहा है। 

क्योंकि नवनियुक्त औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यापारी की समस्याओं को सुना जाता है और उनको समझा जाता है उनके द्वारा जिला सहारनपुर में जिस प्रकार से नशीली दवाइयां और नकली दवाइयां के कारोबार पर नकेल कस दी गई है इससे सभी लाइसेंसी दवाइयों का काम करने वाला व्यापारी एक अच्छे और साफ-सुथरे माहौल में काम करके खुद को प्रसन्न महसूस करता है। लव कुश प्रसाद एक साफ सुथरी छवि वाले बहुत ही व्यवहारिक और कुशल अधिकारी है। 

व्यापार मंडल लगातार पूरे प्रदेश में जिस जगह पर भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों के लिए अच्छा कार्य करता है पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल लगातार उनको सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित करता रहता है क्योंकि व्यापारी और अधिकारी यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से दवा व्यापार से जुड़े प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार प्रवीण जग्गा, कोर कमेटी अध्यक्ष नाथूराम पटेरिया, आशीष वर्मा, संदीप जैन, विनोद बब्बर, अजमत अली राइस मिल वाले, राकेश वर्मा, रवि कश्यप, गौरव मदान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।