’रोटेरियन नीरज रहेजा रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने

सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर द्वारा क्लब इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन होटल स्काईलार्क, अंबाला रोड, सहारनपुर में किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन राजपाल सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं असिस्टेंट गवर्नर सहारनपुर जोन, रोटेरियन कर्नल संजय मिडडा, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट, रोटेरियन राजपाल सिंह जी द्वारा इस वर्ष के रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज रहेजा को कॉलर पहनाकर विधिवत अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया गया। 

रोटेरियन नीरज रहेजा ने इस अवसर पर कहा की रोटरी इंटरनेशनल पूरे विश्व में पिछले 118 वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्य कर रही है और पूरे विश्व को पोलियो से मुक्त कराने में जो भी दवाई बच्चों को पिलाई गई, उसका सारा खर्च रोटरी इंटरनेशनल द्वारा उठाया गया एवं अब रोटरी इंटरनेशनल का अगला कार्य पूरे विश्व से टी० बी० जैसी खतरनाक बीमारी को समाप्त करने का है।

 रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर द्वारा पूरे साल विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाएंगे जैसे हर तिमाही में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा, गरीब बच्चों को स्कूल की स्टेशनरी, बैठने के लिए बेंच, गरीब लड़कियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल एवं अपाहिज व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई जाएगी एवं गरीब एवं निस्सहाय व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए क्लब द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। क्लब द्वारा इस वर्ष गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारा रोड पर स्थित गुरुद्वारे में चल रहे फिजियो थेरेपी सेंटर में फिजियोथेरेपी की मशीनें एवं उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे। 

कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के पास्ट असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अजय शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में  इंस्टॉलेशन चेयरमैन चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन आरके धवन, पिछले वर्ष के रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के प्रधान रोटेरियन योगेश टंडन, इस वर्ष के क्लब सेक्रेटरी रोटेरियन नमन राजदेय, क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन कन्हैया दुआ, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन एम०पी० सिंह चावला, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन गिरीश तलवार, रोटेरियन विशाल बजाज, रोटेरियन अंजूस गांधी, रोटेरियन राजीव सुखीजा, रोटेरियन रमन खन्ना, पास्ट असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनिल मदान, रोटेरियन डॉक्टर सत्य प्रकाश सैनी, रोटेरियन सतीश ठकराल, रोटेरियन राजेश कपूर, रोटेरियन राकेश सपरा, रोटेरियन राकेश शर्मा, रोटेरियन आलोक अरोड़ा, रोटेरियन कपिल गोयल, रोटेरियन तपेश ममगई, रोटेरियन विकास  निझावन, रोटेरियन गुरमीत अरोड़ा, डॉ0 मनोज जैन, रोटेरियन सचिन गर्ग  इत्यादि उपस्थित रहे।