देश के अमर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता: रविन्द्र मिगलानी
सहारनपुर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड सर्विसेज औद्योगिक संस्था द्वारा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रभात फेरी, कलेक्ट्रेट गेट से आरंभ कर पाश्र्वनाथ प्लाजा, कोर्ट रोड, सहारनपुर तक संपन्न हुई जिसमें संस्था के सदस्यों एवं सीआईएस पारिवार की मातृशक्ति जनपद के गणमान्य व्यक्ति एवं बच्चों द्वारा बढ़चढ कर भाग लिया।
उसके उपरांत वहीं पाश्र्वनाथ प्लाजा पर ध्वजारोहण अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी , पूर्व विधायक श्री लाजकृष्ण गाँधी, चेयरमैन एच.एस. चड्ढावरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि टण्डन संस्था के वरिष्ठ सदस्यदर्शन कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी ने प्रभात फेरी में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज का दिन उन शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद एवं नमन करने का दिन है।
जिनके बलिदानों के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं और जिन्होंने भारत को अग्रेजों से आजादी दिलाई। उन्होंने सदस्यों को बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत, मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों का वंदन के तहत संस्था द्वारा प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में आप सभी ने देशभक्ति की भावना से बड़चढ़ कर भाग लिया उसके लिए आप सभी को साधुवाद। भारत का हर नागरिक अपने-अपने तरीके देश की सेवा कर रहा है।
कार्यक्रम में चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, वशिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूरमहासचिवअमित चौधरी कोषाध्यक्ष रवि टंडन जी एवं उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री लाजकृष्ण गाँधी जी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री डी0के0 गुप्ता जी को संस्था की ओर से शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने परिवार सहित संस्था द्वारा बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर अपनी-अपनी फोटो खींचवाई।
इस शुभ अवसर पर संस्था के संरक्षक अमर गुप्ता ,रविन्द्र मिगलानी,एच.एस. चड्ढ़ा,संजय कपूर,अमित चौधरी,घनश्याम माहेश्वरीरवि टण्डन ,गौरव जैन,संजय गुप्ता ,सुभाष मिगलानी,सतेन्द्र अरोड़ा ,मनीष अरोड़ा, सचिन जैन,रणवीर चौधरी ,सचिन जैन,प्रवीण गुप्ता,एमपी सिंह बोपाराय,स. मनमोहन सिंह,एस0एम0 पिल्लइ,जगदीश छाबड़ा,रवीन्द्र कालिया,विजय वशिष्ठ,आशीष जैन,श्रीमति रश्मि टेरेंस, ओसविन टेरेंन ,विजय मदान,सुरेश बजाज,राजेन्द्र भाटिया,सुशील मदान,अजय कुमार जैन सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।