आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के रौनापार मण्डल के अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य ने तीन सूत्रीय मांग पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपकर कार्यवाही की मांग किया। सौंपे गए पत्र में मण्डल अध्यक्ष श्री मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि रौनापार थाना प्रभारी द्वारा कट्टा कारतूस बरामद करने के बाद भी अपराधियों को छोड़ दिया जा रहा है।
उन्होंने मामले का जिक्र करते हुए बताया कि रौनापार थाना प्रभारी द्वारा 19 अगस्त देशी कटटा एवं कारतूस बरामद करने के बाद भी अपराधियों को छोड़ दिया गया. जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराया है कि ग्राम पंचायत भदौरा में पुलिस चौकी जिस स्थान पर होना चाहिए उस भूमि के अलावा दूसरी भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है।
जिसकी जाँच कराकर चिन्हित भूमि पर ही पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाय, भारतीय जनता पार्टी रौनापार मण्डल के हमारे मण्डल महामंत्री तथा उर्दिहा ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ अभद्रता करने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी रौनापार रामप्रसाद बिन्द के उपर कार्यवाही करने के लिए लिखित पत्र दिया गया था फिर भी एसओ रौनापार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।
उन्होंने एसओ रौनापार के उपर तत्काल कार्यवाही की मांग के साथ उनके कृत्यों की जॉच करा ये जाने की मांग की गई। इस मौके पर बच्चा सिंह, हलधर दुबे, विरेन्द्र पटेल भवदीय दमानर शुक्ल, ओमप्रकाश पटेल शिवकुमार मौर्यो उमाकान्त सिंह रणविजय आदि मौजूद रहे।