सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित एवन प्रतिष्ठान पर स्वर्गीय तिलक राज कालड़ा की मधुर स्मृति में सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा राष्ट्रीय मित्रता दिवस बहुत उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चंद्र छबीला ने कहा मित्रता विश्वास है त्याग है मित्र खून के रिश्ते से बढ़कर होता है मित्र बहुत ही अनमोल होता है।
रवि बख्शी ने कहा दोस्ती का इतिहास बहुत पुराना है दोस्ती में कोई बंधन नहीं कोई दीवार नहीं होती ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसका कोई दोस्त ना हो। कृष्ण सुदामा की दोस्ती बताती है कि मित्रता सामाजिक आर्थिक भेदभाव से परे है।
व्यापारी नेता सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने कहा पौराणिक समय में राम सुग्रीव श्री राम विभीषण कृष्ण अर्जुन दुर्याेधन कर्ण की मित्रता सबसे अनमोल रही हमें मित्र ऐसा चुनना चाहिए जो हमारे दुख सुख में हमेशा खड़ा रहे इंटरनेट की दोस्ती सब बेकार है। इस अवसर पर अरुण कुमार सूरी संजय कालड़ा गुलजारीलाल कथूरिया नमन विनय सुनील आदि उपस्थित रहे।