फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के समीप एक बाइक सवार को डंपर ने टक्कर मार दिया। डम्पर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला रॉड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटरौरा गांव निवासी देवदत्त की 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी अपने पुत्र शंकर लाल के साथ बाइक पर सवार होकर फतेहपुर आ रही थी। जब वह राधा नगर थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के समीप पहुंची। तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया।
डंपर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना स्थानीयो ने सरकारी एंबुलेंस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।