झंडा हमारे देश की शान है,
हिंदी है हम वतन हमारा हिंदुस्तान है,
सर झुकाता हुं उन वीरो सपूतो को,
जिसने दी अपनी जान है,
झंडा हमारे देश की शान है,
हिंदी है हम वतन हमारा हिंदुस्तान है,
झंडा ऊंचा रहे हमारा देखो बच्चो ये झंडा प्यारा ,
केसरी हरा रंगो का ये खेल सारा देखो बच्चों ये झंडा प्यारा,
मातृभूमि पर शीष चढ़ाने झंडा ऊंचा रहे हमारा,
हर दिल की धड़कन में झंडे की शान है ,
तेरी रंग में देश भक्ति की ऊंचा उठा अभिमान है,
जज्बातों की बगिया में महकी प्रकृति का मान है,
अमन के इस धरती पर खिले फूल की स्वाभिमान है,
हिंदी है हम वतन हमारा हिंदुस्तान है,
नाम -निहाल कुमार
पता- आसनसोल पश्चिम बंगाल