कन्नौज में हुआ अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

- ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग हुई 

 कन्नौज। कलेक्ट्रेट में सपा नेता नवाब सिंह यादव की अगुआई में महंत राजू दास द्वारा बहन बेटियो पर की गयी अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सैकड़ो साधु संतों ने विरोध प्रदर्शन करके महामहिम राज्यपाल से राजू दास पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिये अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने महंत राजू दास को सनातन धर्म और संत समाज को बदनाम करने वाला बताया उन्होंने कहा कि वो पाखंडी है जो साधु के भेष में सड़क छाप गुंडा है जो अयोध्या जैसी पवित्र भूमि में हनुमान गड़ी जैसी पवित्र जगह को अपवित्र करने का काम कर रहा है। 

इस पांखण्डी ने कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसका आक्रोश हम समाजवादी लोगो के दिल दहक रहा है हम अपने धर्म और साधु संतों का सम्मान करते है इसलिए हम समाजवादी लोग अभी तक चुप बैठे है लेकिन जब हमारी बहन बेटियो पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जायेगा तो हम समाजवादी लोग ऐसे चरित्रहीन संत को सबक सिखाने के लिये मजबूर हो जाएंगे। 

इसलिए महामहिम से अनुरोध है कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश करे ऐसे ढोंगी संत के खिलाफ तुरन्त कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे आगे कोई भी हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश न करे इस मौके दिगम्बरसिंह महंत शेष पाल दास महंत लाल  दास महंत ब्रजकिशोर महंत सुनील दास महंत लाल गिरि महंत शिव दास महंत महावीर दास महंत राधे बाबा पप्पू यादव इंद्रेश यादव पुपेन्द्र सुरेंद्र कुशवाहा बलवीर प्रधान राजेश गोलू मनोज यादव कुट्टू पांडेय सहिय 5 सैकड़ा लोग मौजूद रहे।