टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर टूटा दुःखों का पहाड़, पिता के निधन से टूटी एक्ट्रेस

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है टीवी इंडस्ट्री में एक से एक शानदार एपिसोड कर एक्ट्रेस ने अपने काम से लोगो के दिनों में अलग पहचान बनाई है। लेकिन एक अब एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल अंकिता के पिता श्रीकांत लोखंडे का बीते दिन मुंबई में निधन हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंकिता के पिता की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन उनक पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए आज ले जाया जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उनका शरीर आज सुबह 11 बजे ओशिवारा में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।बता दे, एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थी वो अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीर और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। बता दे, पिता के जाने के गम में अंकिता काफी टूट गई है।

एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल है ऐसे में फिलहाल परिवार के सभी सदस्य इस दुःख की घड़ी में एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते है एक पिता उसकी बेटी के लिए एक साया होता है जो हर पल उसकी रक्षा हर घडी में करता है। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए इस मुश्किल घड़ी में से एकदम खुद को निकलना आसान नहीं है। फिलहाल परिवार के सभी सदस्य इस दुःख की घडी में एक दूसरे को सँभालने की कोशिश कर रहे है।

बता दे, अंकिता के पापा पेशे से एक बैंकर थे।बता दे, अंकिता ने साल 2009 में एकता कपूर के सीरियल सीरियल पवित्र रिश्ता  से अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी। इस शो से एक्ट्रेस को घर-घर पहचान मिली। फिलहाल अंकिता इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ में बिजी है और स्क्रीन से काफी दूर चल रही है। इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी निजी जिन्दगी की अपडेट अपने फैंस को देती रहती है।