सहारनपुर। बेहट रोड स्थित नगर के मदरसा जामिया रहमानिया दारूल किरात तैय्यबा में 15 अगस्त स्वाधीनता के अवसर पर भारतीय तिरंगा फहराकर देश के अमर बलिदानियो को याद किया गया। इस अवसर पर मदरसे के बानी व मोहतमीम कारी फजलुर्रहमान ने कहा कि देश की आजाद कराने के लिए देश के अनगिनत अमर बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। जिनकी शहादत के कारण ही आज हम खुली हवा में सास ले रहे हैं। कारी फजलुर्रहमान ने मदरसा परिसर में तिरंगा फहराया तथा देश की अमन चैन के लिए दुआ की। इससे पूर्व मदरसे में तिलावत पाक का आयोजन किया गया तथा सभी के लिए दुआएं की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरसे के असातिरा हाफिज अब्दुल रहमान, कारी अब्दुल कादिर, हाफिज हुसैन, मौ. इनाम, साहिल, मोहतरम मौ. अब्बास, हाजी इरफान, हाजी मुर्शरफ, हाजी कामिल, हाजी आमिल, ऐजाज, राशिद, खालिद, सोनू, मिस्त्री शाहनवाज, नसीम, नौशद, वसीम, हाजी इरफान, सलीम मिस्त्री, हाफिज अशफाक, मास्टर मौ.अहमद, मकबूल, शुजाउद्दीन, आबिद, मौ. आदिल, मुरर्सलीन, आस मौहम्मद, मौ0 जैद, मौ0अहमद, हम्माद, मौ.अली, मौ.शाकिर, मौ. अरशद, मौ. साद, इब्राहिम आदि मौजूद रहे।