दशहरा महोत्सव समिति की अहम बैठक में कई प्रस्ताव पारित

मां शारदा महाविद्यालय में हुई बैठक

फतेहपुर। जनपद फतेहपुर ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों में भी अपनी भव्यता को लेकर बिंदकी का बहुचर्चित दशहरा महोत्सव पहले से काफी भव्य होगा इसके लिए श्री रामलीला मेला कमेटी व उसकी उपसमिति दशहरा महोत्सव कमेटी निरंतर बैठकों का दौर जारी रखे हैं। आज रविवार को संपन्न बैठक में भी कई अहम बिंदुओं पर विचार किया गया।

मां शारदा महाविद्यालय कुंवरपुर रोड बिंदकी मैं रविवार की शाम श्री रामलीला मेला कमेटी व दशहरा महोत्सव समिति की संयुक्त बैठक हुई जिसमें श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता वी दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा आहूत बैठक में दशहरा महोत्सव समिति में महिलाओं को भी सदस्यता देने पर विचार किया गया जिस पर तय पाया गया कि महिलाओं के आवेदन प्राप्त होने पर सम्यक विचार के पश्चात ही उन्हें सदस्यता दी जाएगी।

बैठक में मौजूद संरक्षक नरेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि संकट मोचन मंदिर के नवनिर्माण के लिए एक 11 सदस्यीय समिति गठित की जाए जिस पर मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता चार्ली ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद व विधायक को भी पदेन सदस्य के रूप में रखा जाए और यदि निर्माण समिति भविष्य में आवश्यकता समझे तो समिति में विस्तार भी कर सकेगी जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। बैठक में निष्क्रिय सदस्यों को समित से हटाने व दिवंगत पदाधिकारियों प्रबंधक वीरेंद्र तिवारी व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के रिक्त पदों पर नए पदाधिकारी मनोनीत करने पर भी मंथन किया गया।

दशहरा महोत्सव की तैयारी को लेकर की जा रही समिति की ताबड़तोड़ बैठकों से यह तय है कि इस बार का दशहरा महोत्सव पूर्व के वर्षों से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। बैठक में पूर्व की कार्रवाईयों का विवरण महामंत्री दिनेश मिश्रा ने प्रस्तुत किया। प्रमुख रूप से अशोक कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि रामकुमार साहू, रामेश्वर दयाल दयालु, लक्ष्मीचंद ओमर मोना, संजय ओमर, गोविंद बाबू टाटा, पूर्व अध्यक्ष सुनील बाबा, कुलवंत सिंह, पुरुषोत्तम ओमर, सरदार कुलवंत सिंह, पंकज यादव, संदीप पटेल, सुनील गुप्ता सोनू कुलदीप गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, विकास अग्रवाल, अतुल द्विवेदी प्रवीण दीक्षित, बरदानी सिंह आदि मौजूद रहे।