मतदेय स्थलों में संशोधन प्रस्ताव हेतु सभी पार्टी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा संगोष्ठी

कानपुर देहात। आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ, मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव व विधानसभावार एवं तहसीलवार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन उपरान्त संशोधन प्रस्ताव पर समीक्षा बैठक मॉं मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 2024 लोक सभा निर्वाचन निकट है, यह चुनाव हम सब के लिए महत्वपूर्ण है। 

भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश है कि निर्वाचन से सम्बन्धित प्रत्येक प्रक्रिया में पार्टी प्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य है। जिससे पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निर्वाचन को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी संशोधन आपके समक्ष रखे गये है, इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई सुझाव या संशोधन प्रस्ताव हो तो जिला प्रशासन को अवगत करा सकते है। 

उन्होंने कहा कि फस्ट लेबल चेकिंग (एफ0एल0सी0) के समय पार्टी प्रतिनिधियों उपस्थिति अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि बीएलओ के माध्यम से सभी हाउस होल्ड का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कराकर सभी पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराना सुनिश्चित करायें। सभी मतदाता का नाम निर्वाचन नामावली में अवश्य दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आवश्यक सुविधायें ससमय पूर्ण कर ली जाये साथ ही किसी भी जर्जर भवन या अनुपयोगी भवन में पोलिग बूथ न बनाया जाये।

 इस दौरान विभिन्न मतदेय स्थलों के संशोधन का प्रस्ताव व विधान सभावार व तहसीलवार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन उपरान्त संशोधन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता द्वारा भी पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने हेतु विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।