ब्यूरो बांसडीह (बलिया) : स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित सभी घरो पर लोगो ने झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर ब्लाक परिसर मे ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह ,अस्पताल परिसर में प्रभारी चिक्तित्साधिकारी डाक्टर बरुणज्ञानेश्वर,सेंट माइकल स्कूल असेगा प्रबंधक विरेन्द्र सिंह (अधिवक्ता) अपायल हरिओम यादव,मैरीटार बसंत राजभर,सूर्यपुरा बलेंदू राजक,फार्मेसी कालेज असेगा व किसान सेवा केन्द्र पर भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह,गाँधी महाविद्यालय मिढ्ढा डॉ0 ओम प्रकाश पाण्डेय ,ग्राम प्रधान कैथवली विजय शर्मा,एम एस मेमोरियल एकेडमी मझोसखुर्द अशोक वर्मा ने झंडा रोहण किया तथा मिष्ठान वितरण किया गया ।
क्षेत्र में फहराया तिरंगा, लोगों ने मनाया आजादी का 77वा वर्षगांठ