आगरा। आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीए में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी। ओपन वर्ग में सबसे ज्यादा कट ऑफ 83.80 फीसदी है। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए 8 और 9 अगस्त को बुलाया गया है। इस बार सेंट जॉन्स कॉलेज में बीएससी बायोटेक और बीपीईएस नए कोर्स शुरू किए गए हैं। बीएससी बायोटेक में 60 सीटें हैं और बीपीईएस में भी 60 सीटें हैं। सेंट जोंस कॉलेज द्वारा बीकॉम की मेरिट लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है।
जिसमें जनरल की मेरिट 92.40 और वेटिंग की मेरिट 91.20 गई थी। महाविद्यालय द्वारा बीए, बीकॉम और बीसीए के लिए सीट फुल होने के चलते प्रवेश प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी तक बीएससी, बीकॉम की सेकंड मेरिट लिस्ट महाविद्यालय द्वारा जारी नहीं की गई है। सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह के अनुसार बीए की पहली मेरिट लिस्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 77.40 फीसदी और अनुसूचित जाति की कट ऑफ 75.60 फीसदी है।
इस बार विश्वविद्यालय के नियमानुसार इंटरमीडिएट के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई गई है। प्राचार्य ने बताया कि ओपन वर्ग की मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए 8 अगस्त को और ओबीसी व एससी वर्ग के विद्यार्थियों को 9 अगस्त को पहुंचना है। कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट देखकर तय तारीखों पर काउंसलिंग के लिए पहुंचना है।
महाविद्यालय में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, प्रवेश फॉर्म का प्रिंट आउट साथ लेकर आना है। काउंसलिंग के दिन ही महाविद्यालय में फीस जमा करनी है। कॉलेज प्रशासन बीएससी और बीकॉम के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की भी तैयारी कर रहा है। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सेंट जॉन्स कॉलेज में शुरू से ही बीकॉम के लिए अत्यधिक विद्यार्थियों के आवेदन आते हैं। ऐसे में बीकॉम की महाविद्यालय में करीब 240 सीट है। जो पूर्ण रूप से भर चुकी है। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों ने फीस भी जमा कर दी है। महाविद्यालय द्वारा बीएससी बायो और गणित की द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जानी है।