6 साल के बच्चे के साथ कुकर्म,गन्ने के खेत में ले गया था आरोपी

बस्ती। जिले में गौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 6 साल के बच्चे के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म, पॉक्सो और एससीएसटी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुकर्म के शिकार 6 वर्षीय बालक को गांव निवासी तमेश्वर वर्मा (30) ने उसे अमरूद खिलाने का लालच दिया। अमरूद खाने के लालच में बालक उसके साथ चला गया। बालक को आरोपी गांव के ही एक गन्ने के खेत में लेकर चला गया और उसके साथ कुकर्म किया। कुकर्म के बाद बालक ने घर आकर परिवार वालों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद बालक के बाबा ने गौर थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। 

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी तमेश्वर के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना 3 अगस्त की अपराहन करीब 2 बजे की है। मामले में देर रात तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी, पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे हलुआ बाजार के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।