भूदेव के इलाज के लिए 30 हजार का चौक प्रदान किया

सहारनपुर। आर्य कन्या इंटर कॉलेज खालापार के प्रबन्धक व स्टाॅफ ने मिलकर भूदेव के लिए 30 हजार रूपये का चौक आज भूदेव के चाचा को सुपुर्द किया तथा भूदेव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आर्य कन्या इंटर कॉलेज खालापार के प्रबन्धक आनन्द, उप प्रबन्धक रविन्द्र गुरू, प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खजूरवाला निवासी 12 माह के बालक भूदेव जीवन मौत से जूझ रहा है।

 वह एसएमए-1 नामक असाध्य रोग से ग्रसित है, जिसके लिए 17.5 करोड़ का एक इंजेक्शन अमेरिका से आयेगा जिसके लगने की सीमा सिर्फ 8 माह बची है। इस अवसर पर मुख्य रूप से निकुंज, अंजू श्रीवास्तव, प्रवीण शर्मा, डॉ. अमृता चौरसिया , रेणू शर्मा, बेबी रानी आदि मौजूद रहे।