समूह की महिलाओं का 2 दिवसीय प्रशिक्षण

आजमगढ़ । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटर शेड घटक 2.0 परियोजना के अंतर्गत समूह की महिलाओं का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय बैच का प्रारंभ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के अधीन संचालित, कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आजमगढ़-1 पर प्रभारी अधिकारी प्रो० डी०के० सिंह के नेतृत्व में किया गया। 

जिसमें प्रोo सिंह द्वारा समूह महिलाओं को पोषण वाटिका स्थापित कर अपने बच्चों एवम परिवार को कुपोषण से दूर किया जा सकता तथा औषधीय पौधों के महत्व एवम उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। प्रथम बैच 16-17 अगस्त, 2023 एवम द्वितीय 18-19 अगस्त, 2023 तक चला था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर रुद्र प्रताप सिंह ने मशरूम की खेती एवम मधुमक्खी पालन के बारे में पावरप्वांइट के माध्यम से जानकारी दी तथा जनपद में मशरूम की खेती में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों की सफलता की कहानी के बारे में बताया। 

केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 रणधीर नायक ने मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म तत्व एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने की जानकारी दी। सस्य वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार ने कृषक महिलाओं को प्रकृति खेती की आवश्यकता एवम महत्व  के बारे में बताया जिन्हें अपनाकर मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता । डॉ0 विजय कुमार विमल ने समूह की महिलाओं को आम, अचार, पापड़ जैम, जैली आदि बनाने की विधि को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।